उजियारपुर से अलोक मेहता ने किया नामांकन

 




समस्तीपुर, 19 अप्रैल, ( हि.स.)। उजियारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से राजद के उम्मीदवार आलोक कुमार मेहता ने शुक्रवार को नामांकन पत्र निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार तिवारी के समक्ष दाखिल किया। उनके द्वारा 2 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। प्रथम सेट में नामांकन पत्र के प्रस्तावक राम लवलीन राय ,134- विधान सभा क्षेत्र के तो दूसरे सेट के प्रस्तावक मुमताज आलम ,130 - पातेपुर विधान सभा क्षेत्र के हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष आलोक कुमार मेहता ने शपथ लिया ।

इस अवसर पर मुसरीघरारी में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां आलोक मेहता नहीं तेजस्वी यादव खड़ा है। उन्होंने जतना से भारी मतों से जिताने को अपील की।

मौके पर सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी के अलावा कई पूर्व मंत्री, विधायक एवं इंडिया गठबंधन के नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /त्रिलोकनाथ

/चंदा