भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ दो युवक हिरासत में
पूर्वी चंपारण,31 दिसंबर (हि.स.)।जिले के हरैया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंध नशीली दवा बरामद किया है।
जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल मनीष आनंद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान,अपर थानाध्यक्ष सोनेलाल कुमार, पीटीसी अनिल कुमार, जवान संदीप पाल, मिथुन माझी, पिंटू निषाद को शामिल करते हुए टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वतरित कार्रवाई करते हुए रक्सौल शहर के तुमरिया टोला सुंदरपुर स्थित मुन्ना प्रसाद के घर पर छापेमारी करते हुए ट्रामाडोल50 - 1720 पीस,प्रोक्सिमो-SPAS कैप्सूल - 288 पीस,I-SPA- प्रो टैबलेट - 1584 पीस,नाइट्राज़ेपम IP 10 mg - 5940 पीस,ओनसेन सिरप - 36 पीस,बेरीकॉफ सिरप - 39 सिरप,कोडिनेक्स्ट सिरप - 04 पीस,ओनेरेक्स सिरप - 04 पीस,विस्कोरेक्स सिरप - 17 पीस दवा के साथ मुन्ना प्रसाद के पुत्र सुरज कुमार को हिरासत में लिया। जिसके निशानदेही पर तुमडिया टोला निवासी गोपाल साह के पुत्र नरेश कुमार को हिरासत में लिया गया हैं। इस मामले में ड्रग इंस्पेक्टर राकेश सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज किया जा रहा हैं।
हिरासत में लिया गया युवक ने बताया कि उक्त नशीली दवा नागा रोड़ के युवक हमको देता था।पुलिस इसके फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज खंगालने में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार