15 लाख का चोरी हुआ कपड़ा सहित दो चोर गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण, 31 दिसंबर (हि.स.)। जिले के पहाड़पुर थाना क्षेत्र में इस वर्ष जून और नवंबर महीने में हुए कपड़े के दुकान में भीषण चोरी के मामले में पुलिस ने एक बड़े अंतरजिला गैंग के सिंडिकेट का उद्वेदन करने के साथ ही एक पिकअप सहित 15 लाख के चोरी गए कपड़े को बरामद कर लिया है। इस मामले में पश्चिमी चंपारण नौतन थाना क्षेत्र के दो बदमाश विक्की कुमार व अंजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
घटना के बाबत डीएसपी अरेराज रवि कुमार ने बताया है कि पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर उक्त चोरी के मामले में पुलिस की टीम लगातार टेक्निकल सेल की मदद से चोरों के टोह लेने में लगी हुई थी। इस दौरान यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
बरामद किए गए सामानों में पिकअप के अलावा 15 लाख का कपड़ा , तीन मोबाइल फोन , एक लैपटॉप व तीन टैंक शामिल है। पुलिस टीम में डीएसपी के अलावे थानाध्यक्ष पहाड़पुर अजय कुमार , सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार जायसवाल , सोनू कुमार सहित सिपाही व चौकीदार शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार