हाईवा की टक्कर से दो किशोर की मौत
डेहरी आन सोन 25 दिसंबर (हि.स.)। रोहतास जिले के रोहतास थाना क्षेत्र के मुरली कैंप के समीप गुरुवार सुबह तेज रफ्तार हाईवा वाहन की चपेट में आने से दो किशोर की मौत हो गई।
दोनों युवक कल्याणपुर बीगहा गांव के रहने वाले थे और पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान आशीष कुमार (16 वर्ष), पिता जनेश्वर प्रसाद, एवं रंजन कुमार (17 वर्ष), पिता हुलास यादव के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि दोनों युवक प्रतिदिन सुबह सड़क पर दौड़ लगाकर शारीरिक अभ्यास करते थे। आज सुबह भी वे घर से दौड़ने के लिए निकले थे, तभी डेहरी–रोहतास मुख्य मार्ग (एनएच-119) पर तेज गति से आ रही हाईवा ट्रक (बीआर 01 जीपी 5036) ने उन्हें कुचल दिया।
हादसे में रंजन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल आशीष कुमार को आनन-फानन में रोहतास पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि संबंधित हाईवा डालमिया भारत कंपनी में कॉन्ट्रैक्टर के अधीन कार्यरत है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच-119 को जाम कर दिया, जिससे करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। सड़क जाम के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा और लोग कई किलोमीटर पैदल चलते नजर आए।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद, बीडीओ ऋषि राज एवं अंचलाधिकारी सुशी कुमारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और मृतकों के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा