अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत

 

बिहारशरीफ 26 सितंबर (हि.स)।नालंदा जिलान्तर्गत विभिन्न थानाक्षेत्र में अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी।पहली घटना मानपुर थानाक्षेत्र के हसनपुर गाँव की है, जहां नदी में डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। मृतक हसनपुर गाँव निवासी शंकर माझी आठ वर्षीय काजल कुमारी बतायी जाती है।

परिजन नें बताया की गुरुवार की सुबह बच्ची अपने तिन सहेली के साथ खेलते हुए नदी में नहाने लगी उसी दौरान वह गहरे पानी में चली गयी इस हादसे को देख बगल के खेतो में काम कर रहे मजदूर नदी से दो बच्ची को सकुशल निकाला तबतक एक बच्ची की मौत हो गयी थी।घटना की सूचना मानपुर थाना पुलिस को दी गयी ।मानपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर जाकर घटनाक्रम की जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।

दूसरी घटना छबीलापुर थानाक्षेत्र के अदल चक गाँव में ट्रैक्टर से दबकर चालिस वर्षीय युवक शकील कुमार की मौत हो गई। मृतक गबसपूर गाँव निवासी कमलेश पासवान बताया जाता है। घटना के संबंध में परिवार वालों नें बताया कि वह खेत जुताई करने गये थे वह खेत जुताई के क्रम में ट्रैक्टर के चपेट में आ गये जिससें बुरी तरह कुचलकर जख्मी हो गये जहां ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी। घटनाक्रम की जानकारी मानपुर थाना पुलिस को दी जो मौके पर जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे