दो घंटे की बारिश में राजधानी पटना हुआ पानी-पानी, रेल परिचालन सहित हवाई यातायात प्रभावित
पटना, 28 जुलाई (हि.स.)। बिहार में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है रविवार-सोमवार हुई दो घंटे की बारिश से राजधानी पटना में सड़कें जलमग्न हो गई है।
रेलवे स्टेशन की पटरी समेत कई प्रमुख इलाकों में जलभराव के कारण रेलवे परिचालन यातायात बाधित हो गया है। पटना एयरपोर्ट पर भी बारिश का बुरा प्रभाव पड़ा है जिससे कई उड़ानों में देरी हुई है। इसके साथ ही उड़ानों को रद्द भी किया गया है।
राजधानी के कई मुख्य मार्ग तालाब में तब्दील हो गए हैं। अटल पथ, गोविंद मित्रा रोड, वीरचंद पटेल पथ, किदवईपुरी, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, और विधानसभा परिसर समेत कई इलाकों में भारी जलजमाव के कारण लोग भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। जलभराव के कारण कई घरों में भी पानी घुस गया है, जिससे आम जनता का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
भारी बारिश और खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कटिहार में आयोजित प्रगति यात्रा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री कटिहार जाकर स्वीकृत योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते यह संभव नहीं हो पाया।
पटना एयरपोर्ट पर बारिश के कारण आधा दर्जन से अधिक उड़ानें विलंबित हो गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से पटना आने वाली विमान को बारिश और खराब विजिबिलिटी के कारण दो बार चक्कर लगाना पड़ा। एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में तेज बारिश के कारण एक पेड़ भी गिर गया, जिससे क्षेत्र में अवरुद्धता हुई।
पटना नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी जलभराव को निकालने में जुटे हुए हैं। कई जगहों पर जल निकासी के लिए पंप लगाकर पानी को बाहर निकाला जा रहा है। वीरचंद पटेल पथ में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की दीवार पर पेड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया, जिससे क्षेत्र में खतरे का माहौल है।
बारिश और जलजमाव के कारण स्कूली बच्चे और रोजाना के काम-काज के लिए बाहर जाने वाले लोग गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं। कंकड़बाग, राजेंद्र नगर, किदवईपुरी, एयरपोर्ट क्षेत्र समेत कई इलाकों में गाड़ियां जाम और धीमी गति से चल रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटे के लिए पटना और आसपास के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लोगों को नदी-नाले के किनारे जाने से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी