अवैध बालू खनन कर परिवहन करते दो हाईवा जब्त
पूर्वी चंपारण,14 सितम्बर (हि.स.)। जिला खनन पदाधिकारी ने शनिवार को नदी से अवैध बालू खनन कर परिवहन करने के मामले में दो हाईवा वाहन को जब्त किया है।
दोनों वाहनों के जप्त होते ही नदी से बिना ई चालान के बालू ढुलाई करने वाले वाहन मालिकों में हड़कंप मचा है।जिला खनन पदाधिकारी सुश्री पूजा ने उक्त कारवाई एनएच 28 पर चेकिग के दौरान की है।जिसमे उक्त दोनो हाईवा बिना ई चालान के लोकल बालू लोड कर परिवहन कर रहे थे। जप्त हाईवा वाहन संख्या बी आर 06 जी इ 9616 जो छः चक्का वाहन है, इस वाहन पर 649. 86 सीएफटी बालू व वाहन संख्या बीआर 06 जीएफ 9326 दस चक्का हईवा पर 440. 10 सीएफटी बालू लदा हुआ था. जिला खनन पदाधिकारी निर्देश पर चकिया थाना पुलिस ने दोनों वाहनों पर मामला दर्ज कर अग्रेतर कारवाई में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार