बिहार के कटिहार में महानंदा नदी में नहाने गए दो बच्चे लापता, शुक्रवार को शव बरामद
कटिहार, 04 अक्टूबर (हि.स.)। बारसोई प्रखंड के बलतर पंचायत में गुरुवार को एक दर्दनाक घटना घटी। महानंदा नदी के बनभुई घाट में नहाने गए दो बच्चे पानी की बाहों में बह गए और लापता हो गए। परिवार और ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की, लेकिन वे नहीं मिले।
शुक्रवार की सुबह जमीरा घाट के पास एक मछुआरा सुबह जाल लेकर मछली मार रहा था, जब उसके जाल में एक बच्चा फस गया। उसने जाल निकाला तो देखा कि बच्चे का मृत शरीर है, जिसकी पहचान अजगर के 9 वर्षीय पुत्र फराज के रूप में हुई।
दूसरे बच्चे का शव मालापारा घाट में एक महिला ने बहते हुए देखा और वह उसे निकाला, जिसकी पहचान मुजम्मिल के सात वर्षीय पुत्र समर के रूप में हुई।
शव के मिलते ही गांव वालों को सूचना दी गई और शव को गांव लाया गया। बच्चों का शव घर पहुंचते ही परिवार वालों रोने चिल्लाने लगे, पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।
अंचल पदाधिकारी श्यामसुंदर साह ने कहा कि बच्चों के शव मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम करने के लिए कहा गया, परंतु परिवार वाले नहीं माने। अंत में बिना पोस्टमार्टम के ही शव को दफना दिया गया। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है। लोगों ने दोनों बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह