गंगा पुल चेकपोस्ट पर ट्रक से सिरका व अवैध शराब जब्त
बक्सर, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्पाद विभाग ने सोमवार रात गंगा पुल चेकपोस्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से भारी मात्रा में ब्रांडेड शराब और सिरका (विनेगर )जब्त किया। हालांकि, जांच के दौरान चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
उत्पाद अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि यूपी से आने वाले वाहनों की सघन जांच के क्रम में हरियाणा नंबर की 16 चक्के की डीसीएम ट्रक (एचआर 61 एफ 4155) को संदेह के आधार पर रोका गया। ट्रक रुकते ही चालक नीचे उतरा और मौके से भाग निकला। इसके बाद ट्रक की तलाशी लेने पर अंदर शराब और सिरका की बड़ी खेप मिली।जांच में 396 पेटियों से 3503 लीटर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब तथा 430 पेटियों में 3612 लीटर सिरका बरामद हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि जब्त सिरका की वैधता तिथि समाप्त हो चुकी थी। चालक के फरार होने से माल के स्रोत और गंतव्य की जानकारी नहीं मिल सकी है। ट्रक नंबर के आधार पर मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा