पीपराकोठी में बीच सड़क पर पलटी ट्रक,दो बाइक व एक टेम्पू आया चपेट में

 


-आधा दर्जन लोग आंशिक रूप से घायल

पूर्वी चंपारण,12 सितंबर(हि.स.)।एनएच 28 व 27 को जोड़ने वाली पीपराकोठी मुख्य चौराहा पर गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक पलट गई। जिसमें दो बाइक व एक टेम्पो चपेट में आ गए। हालांकि दोनों बाइक, टेम्पो एवं मुख्य चौराहा पर खड़े यात्रियों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई जिससे आज एक बड़ी घटना घटने से बच गई।

बताया जाता है कि गोरखपुर से गेहूं लादकर हाजीपुर जा रही ट्रक संख्या यूपी 58एपी /3480 तेज रफ्तार में जा रही थी। जैसे ही वह पीपराकोठी मुख्य चौराहा पर पंहुचा तो उस ट्रक के चालक ने अपना संतुलन खो दिया और ट्रक पलट गई। जिसके चपेट दो बाइक और एक टेम्पो आ गई। जिसमें गलैमर बाइक संख्या बीआर 06डीएफ /3181 के चालक पुरानी मेहसी निवासी विशाल कुमार, डिस्कवर बाइक संख्या बीआर 05एम /3309के चालक भोपतपुर निवासी रामबाबू साह, तथा टेम्पो संख्या बीआर 06पीएफ /4878 के चालक चकिया बारा गोबिंद निवासी राहुल राज सहित टेम्पो पर सवार चार लोग किसी तरह अपनी किसी तरह जान बचाई।

इसमें करीब आधा दर्जन लोगो को आंशिक रूप से चोटे आई है और टेम्पो व दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गए है। हालाकि ट्रक के चालक यूपी कोहबारवा महोली निवासी राहुल चौहान एवं उपचालक विशाल कुमार ट्रक का शीशा तोड़कर थाना परिसर में भागकर छुप गया। बताया जाता है कि इसके पूर्व भी मुख्य चौराहा पर तेज रफ्तार के कारण कई बड़ी वाहन पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो चूका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार