तिरुपति चीनी मिल के विरुद्ध जदयू किसान-सहकारिता प्रकोष्ठ जन आंदोलन छेड़गा

 


पश्चिम चंपारण (बगहा) ,04 जनवरी(हि.स.)। बगहा के तिरुपति चीनी मिल द्वारा स्थानीय किसानों को गन्ना आपूर्ति करने के लिए पर्ची नहीं देकर, क्षेत्र से बाहर के किसानों को पर्ची देने के विरुद्ध बगहा जदयू के किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विमलेंदु सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी बगहा को एक ज्ञापन गुरुवार को सौंपा ।

उक्त आशय की जानकारी बगहा जनता दल यू के किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विमलेंदु सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने दी है। उन्होंने बताया है कि बगहा के तिरुपति चीनी मिल अपने रवैया में सुधार नहीं लाते हैं, तो इनके विरुद्ध किसान एवं जन आंदोलन जदयू (किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ) के द्वारा छेड़ा जायेगा। ज्ञापन देनेवालों में सहकारिता एवं किसान प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष सुनील सिंह, शैलेश प्रसाद, धीरज साहनी, दुर्गा शंकर तिवारी, महासचिव मोहम्मद, मंसूर आलम, नगर अध्यक्ष पप्पू पांडे सहित तमाम किसान प्रकोष्ठ के साथी शामिल रहें।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद

/गोविन्द