ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत
Aug 28, 2024, 17:52 IST
किशनगंज,28अगस्त(हि.स.)। नगर परिषद क्षेत्र के रुईधाशा प्रेम पुल के समीप बुधवार को रेलवे फाटक गुमटी नंबर आरएम 3 के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।
मृतक की पहचान खगड़ा कर्बला वार्ड नंबर 31 के बिलाल आलम पिता गोरे आलम के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार बिलाल आलम रद्दी, प्लास्टिक चुनने का कार्य करता था। बिलाल खगड़ा की ओर से प्रेम पुल की ओर जा रहा था। इस बीच ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी रेल थाने की पुलिस को दिया। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक व्यक्ति नशे की हालत में था।
हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह