मोतिहारी में ट्रेनिंग ले रहे नवनियुक्त शिक्षकों ने भोजपुरी गाने पर लगाये ठुमके,वीडियो वायरल

 






-प्राचार्य ने मांगा स्पष्टीकरण

पूर्वी चंपारण,14नवंबर(हि.स.)।जिले में नवनियुक्त शिक्षक व शिक्षिकाओ का ट्रेनिग के दौरान भोजपुरी व हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया में जमकर काॅमेन्ट किये जा रहे है।वही वीडियो वायरल होने के बाद डायट सेंटर के प्राचार्य ने पत्र जारी कर संबंधित ट्रेनी शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की है।

पूरा मामला जिले के छतौनी स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) भवन परिसर का है। जहां हाल में ही बीपीएससी क्वालिफाई शिक्षक प्रशिक्षण के लिए डायट में ही भोजपुरी और हरियाणवी गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं।बताया जा रहा है,कि जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान में नवनियुक्त बीपीएससी क्वालिफाई शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण हो रहा है।इसी दौरान दीपावली की रात ट्रेनी शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां ट्रेनी शिक्षक शिक्षिकाओं ने फूहड़ संगीत और डीजे की धुन पर जमकर मस्ती किया।जिसका वीडियों नव चयनित एक शिक्षक ने हीं सोशल मीडिया पर डाल दिया।जो तेजी से वायरल हो गया है।

अब डायट के प्रभारी प्राचार्य ने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले नव चयनित शिक्षक प्रवीण रंजन बैठा से 24 घंटे के अंदर स्प्ष्टीकरण की मांग की है। जानकारी के अनुसार पश्चिमी चंपारण जिला निवासी प्रवीण रंजन को प्रभारी प्राचार्य ने औपबंधिक नियुक्ति पत्र रद्द करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई करने को लेकर पत्र जारी किया है।उल्लेखनीय है,कि पूर्वी चंपारण जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान अपने कारनामों को लेकर पूर्व में भी कई बार सुर्खियों में रहा है।बताया जा रहा है,कि डायट में अनुशासनहीनता और लापरवाही के कई मामले सामने आये है। यहां आवासीय प्रशिक्षण ले रहे शिक्षक और शिक्षिकाएं रात में अक्सर गायब रहते हैं।इसके साथ ही यहां सरकार द्धारा निर्धारित मीनू से अलग भोजन कराया जाता है।वही ताजा मामला डांस का सामने आने के बाद पूरा डायट प्रबंधन पर कठघरे में खड़ा दिख रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/चंदा