प्रशिक्षु सिपाहियों को मिला साइबर अपराध से निपटने का विशेष प्रशिक्षण

 




सारण, 24 दिसंबर (हि.स.)। वर्तमान युग में बढ़ते साइबर अपराधों पर नकेल कसने और पुलिस बल को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से बुधवार को एक महत्वपूर्ण पहल की गई। बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र सारण में आयोजित एक विशेष सत्र में प्रशिक्षु सिपाहियों को साइबर अपराध, सुरक्षा और जागरूकता के गुर सिखाए गए।

इस विशेष प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व साइबर थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक चंद्रभूषण ने किया। उन्होंने सिपाहियों को साइबर अपराधों के विभिन्न काम करने के तरीके के बारे में विस्तार से बताया। अपने संबोधन में डीएसपी ने मुख्य रूप से निम्नलिखित बिंदुओं पर प्रकाश डाला साइबर अपराधी द्वारा किस तरह आम नागरिक ठगी का शिकार होते हैं और उससे बचाव के लिए क्या तकनीकी सावधानियां जरूरी हैं। साइबर अपराध की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई और तकनीकी साक्ष्यों को जुटाने की प्रक्रिया। सूचना प्रौद्योगिकी के बुनियादी सिद्धांतों का पुलिसिंग में उपयोग।

डीएसपी चंद्रभूषण ने प्रशिक्षु सिपाहियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक पुलिसकर्मी के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम न केवल अपराध को रोकें, बल्कि आम जनता को भी जागरूक करें। उन्होंने तकनीकी दक्षता और सतर्कता को साइबर अपराधियों से लड़ने का सबसे प्रभावी हथियार बताया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान अनुशासन और पुलिसिंग की बारीकियों पर चर्चा की गई।

मौके पर यातायात डीएसपी संतोष कुमार एवं प्रशिक्षु डीएसपी अब्दुर रहमान दानिश सहित कई वरीय पदाधिकारी और प्रशिक्षक मौजूद रहे। प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में प्रशिक्षु सिपाहियों ने भाग लिया और साइबर सुरक्षा से संबंधित अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार