ट्रेन की चपेट में हाथ-पैर गंवाई छात्रा मामले में रेल एसपी गंभीर

 


-मामले की छानबीन के लिए एसआईटी का गठन

पूर्वी चंपारण,18 दिसबंर(हि.स.)। जिले के सुगौली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर हाथ पैर गंवा चुकी छात्रा के मामले में रेल पुलिस ने तेजी से जांच -पडताल शुरू कर दी है। इसको लेकर रेल एसपी कुमार आशिष ने एसआईटी टीम का गठन किया है, जिसमें बेतिया रेल डीएसपी उमेश कुमार, नरकटियागंज रेल पुलिस इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, सुगौली रेल पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, रेल पुलिस थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह को टीम में शामिल किया है। फिलहाल पुलिस टीम घटना के विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है।

चर्चा के अनुसार ट्रेन में छात्रा से मोबाइल झपटमार के द्वारा मोबाइल छीनने में धक्का-मुक्की के दौरान छात्रा के ट्रेन से गिरने की बात बताई जा रही है। जबकि रेल पुलिस इस बात से इंकार कर रही है। उसका कहना है कि घायल छात्रा के बयान के बाद ही कुछ स्पष्ट बात कहा जा सकता है। फिलहाल रेल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा