ट्रेन में लावारिश स्थिति में मिली नवजात बच्ची

 


पूर्वी चंपारण,30 अक्टूबर(हि.स.)।एक ओर जहां बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा दिया जा रहा है,केन्द्र व राज्य सरकार महिला आरक्षण लाकर महिलाओ के उत्थान का प्रयत्न कर रही है,वही दूसरी ओर कलयुगी मां जन्म देने के बाद नवजात बच्ची को ट्रेन या यत्र तत्र फेक दे रही है,ऐसा ही वाकया सोमवार को जिले रक्सौल स्टेशन से सामने आया है। जहां मां ने बच्ची को लावारिश अवस्था मे छोड़ कर मानवता को शर्मसार कर दिया है।

प्रयत्यक्ष दर्शियो के अनुसार बच्ची के देखने से उसका जन्म एक या दो दिन पूर्व का लग रहा है।इस नवजात बच्ची रक्सौल स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 पर खड़ी रक्सौल से सीतामढ़ी जाने वाली 05213 ट्रेन एक बोगी से रेलवे चाइल्ड लाइन ने बरामद किया गया है। जिसे एक एक पतला कपड़ा में लपेट कर लावारिश स्थिति में छोड़ दिया गया था।

आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप ने बताया कि बच्ची के बरामद होने के पास ट्रेन बैठे आस पास के यात्रियों से भी पूछताछ की गयी।लेकिन किसी ने उस बच्ची को अपना नही बताया। उसके बाद रेलवे चाइल्ड लाइन द्वारा स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में नवजात बच्ची का स्वास्थ्य जांच कर मोतिहारी बाल गृह भेजा गया।

रेलवे चाइल्ड लाइन की वर्कर चांदनी कुमारी ने बताया कि आरपीएफ में सनहा दर्ज कर मेडिकल हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराया गया। वही अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि बच्ची स्वस्थ्य है। बेहतर स्वास्थ्य जांच के लिए बच्ची को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। जहां शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा