शंकरपुर मंदिर को पर्यटन स्थल घोषित करने की उठी मांग, पर्यटन मंत्री को सौंपा ज्ञापन

 


अररिया, 18 जनवरी(हि.स.)।

बिहार की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत के रूप में स्थापित शंकरपुर मंदिर को नई पहचान दिलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। पूर्व मुखिया अरुण यादव और मंदिर के सचिव सह पैक्स अध्यक्ष रंजन मंडल की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ऐतिहासिक शंकरपुर मंदिर को राजकीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की जोरदार मांग की।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पूर्व मुखिया अरुण यादव ने मंत्री को बताया कि शंकरपुर मंदिर दशकों से जन-आस्था का बड़ा केंद्र रहा है। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में यह महत्वपूर्ण स्थल उपेक्षित है, जबकि इसमें एक बड़ा पर्यटन केंद्र बनने की पूरी क्षमता है। वहीं मंदिर के सचिव सह पैक्स अध्यक्ष रंजन मंडल ने मंदिर की ऐतिहासिक महत्ता पर प्रकाश डालते हुए पर्यटन विभाग से विशेष पैकेज की मांग की, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाएं मिल सकें।

पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने अरुण यादव और रंजन मंडल द्वारा उठाए गए इस मुद्दे को गंभीरता से लिया। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि बिहार के गौरवशाली मंदिरों का पुनरुद्धार सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शंकरपुर मंदिर का स्थलीय निरीक्षण कर जल्द ही विकास की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। शिष्टमंडल में मंदिर समिति के सचिव रंजन मंडल, पूर्व मुखिया अरुण यादव, सत्यनारायण यादव, रामानंद पासवान, कृष्णानंद कुँवर, पूर्व सरपंच सत्यनारायण यादव, शंभु मंडल, दिलीप पासवान, कलपु केसरी, आशीष झा,सुशांत कुमार मिंटू कुमार, चंदन कुमार, कौशल, छोटू कुमार, राजा कुमार, अमरदीप कुमार, चंद्रकांत , नीरज कुमार, चेतन कुमार, पिंटू कुमार, सोनू, मिंटू ,मनीष ,सोनू आदि लोग शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर