भ्रमण कार्यक्रम के दौरान डीएम ने किया ई - कार्य प्रगति का औचक निरीक्षण
नालंदा, बिहारशरीफ 17 जनवरी (हि.स.)। नालंदा जिलांतर्गत किसान भवन में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविर में किसान आईं डी बनाने की कार्य को लेकर शनिवार को जिला पदाधिकारी द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान रहुई प्रखंड अंतर्गत ई - कार्य प्रगति का औचक निरीक्षण किया गया।
विदित हो कि नालंदा जिला अंतर्गत किसानों की सुविधा हेतु किसान रजिस्ट्री शिविर जिले के सभी 231 पंचायतों में एक साथ संचालित किया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के अधिक से अधिक किसानों का किसान रजिस्ट्रीकरण सुनिश्चित करना है ताकि उन्हें राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ सुलभ रूप से प्राप्त हो सके।
किसान रजिस्ट्री के माध्यम से किसानों का अद्यतन एवं प्रमाणिक डाटा संकलित किया जाएगा जो भविष्य में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायक होगा।उक्त शिविर को सफल बनाने के लिए नालंदा जिले के सभी प्रखंडों में किसान रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया गया है। साथ ही किसानों को जागरूक करने एवं अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक प्रखंड में वाहन रथ के माध्यम से व्यापक पैमाने पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है जो पंचायतों एवं गांवों में जाकर किसानों को शिविर में पहुंचने के लिए प्रेरित करेंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों का रजिस्ट्री किया जा सके। साथ हीं जिले के सभी किसानों से अपील किया गया है कि वे निर्धारित तिथि के भीतर अपने संबंधित पंचायत में आयोजित किसान रजिस्ट्री शिविर में उपस्थित होकर आवश्यक दस्तावेजों मोबाइल नंबर के साथ अपना पंजीकरण अवश्य करायें।
इस कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को भी निर्देश देते हुए कहा कि जिलेभर में ज्यादा से ज्यादा किसानों का शिविर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिलेभर में ज्यादा से ज्यादा किसान रजिस्ट्री कराने के उद्देश्य से जिला अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं साथ ही कार्य प्रगति की निरंतर मॉनिटरिंग की जायेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे