ग्रामीण स्तर पर पशु की देखभाल के लिए दी गई प्रशिक्षण
बिहारशरीफ 6अगस्त (हि स)। नालंदा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन से संबंधित छोटी-मोटी बीमारियों का निस्तारण करने एवं डेयरी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए रविवार को नालंदा जिले के हरनौत प्रखंड के बराह पंचायत में प्रशिक्षण दिया गया ।
यह प्रशिक्षण पशु सखी धर्मशिला देवी के द्वारा जीविका के बीपीएम मो. आफ़ताब आलम के निर्देशानुसार दिया गया।बीपीएम ने बताया कि अबतक प्रखंड में 10 पशु सखी द्वारा प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है। जिसमें बकरी संबंधित विभिन्न रोग जैस कीड़े ,पीपीआर वैक्सीनेशन,खुर और मुंह का रोग,ठंड एवम गर्मी से होने वाली समस्या का समाधान संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।बीपीएम ने कहा आने वाले दिन में सभी पंचायत में कम से कम एक और अधिक से अधिक दो पशु सखी रखा जायेगा साथ ही बैंको से लोन लेकर बकरी पालन हेतु प्रोत्साहित भी किया जायेगा। प्रशिक्षण में बराह पंचायत के जीविका दीदीयां भी मौजूद थी।
हिंदूस्थान समाचार/ प्रमोद
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / गोविंद चौधरी