नालंदा में कृषि स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन

 


बिहारशरीफ, 21 दिसम्बर (हि.स)।भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र पटना के तत्वावधान में गुरुवार को केंद्र के प्रभारी अधिकारी सुनील सिंह, पौधा संरक्षण अधिकारी की अध्यक्षता में नालंदा जिले के माधोपुर पंचायत में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत किसानों को कीटनाशकों के सुरक्षित एवं संतुलित इस्तेमाल, कीटनाशकों के प्रयोग के बाद पैकेट/डिब्बों को मिट्टी में दबाकर सुरक्षित तरीके से नष्ट करने के संबंध में विस्तार से बताया एवं प्रदर्शन करके दिखाया गया।

इस दौरान मौके पर उपस्थित किसानों के सामूहिक स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।कार्यक्रम के दौरान केंद्र के अधिकारियों द्वारा बीज उपचार का महत्व, उद्देश्य के बारे में बताया गया एवं बीज उपचार प्रदर्शन करके दिखाया गया।कार्यक्रम के दौरान केंद्र के राजेश कुमार, संदीप कुमार द्विवेदी सहायक पौधा संरक्षण अधिकारी, अंकित कुमार, तकनीकी सहायक एवं मिथिलेश कुमार, कृषि समन्वयक एवं राजीव कुमार, किसान सलाहकार तथा अन्य प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

/चंदा