नदी में डूबनें से मां-बेटी की मौत

 

बिहारशरीफ, 25 सितंबर (हि.स)। नालन्दा जिले के सरमेरा थाना अंतर्गत धनवां गांव स्थित नदी में बुधवार की सुबह डूबने से मां बेटी की मौत हो गई। मृतिका मां बेटी धनवां गांव निवासी रामनंदन माहतो के चालिस वर्षीय पत्नी बबली कुमारी और बीस वर्षीय पुत्री स्वीटी कुमारी है।

घटना की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार की सुबह दोनों मां बेटी जीउतिया पर्व को लेकर घर से महिलाओ के साथ नहाने के लिए निकली थी। जहां नहाने के दौरान पानी की तेज धारा में बबली देवी की गोतनी बह गयी। यह देख जब बबली एवं उसकी बेटीें बचाने के लिए आगे बढी दाेनाें गहरे पानी में चले गये और दोनों की डूबने से माैत हाे गयी। घटना देख महिलाओ ने शोर मचाया तो खेतों में काम कर रहे मजदूराें ने नदी सें मां बेटी को निकाला तब तक दाेनाें की मौत हो गयी थी। घटना की सूचना सरमेंरा थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे