आपसी रंजीश में पति ने की पत्नी की हत्या

 


बिहारशरीफ 1 सितम्बर (हि.स)। नालंदा जिले के गिरियक थानाक्षेत्र केसंगत पर मोहल्ला में रविवार को आपसी रंजीश मे पति ने पत्ननी की पीट-पीटकर हत्या कर दी।आपसी रंजीत में हुई हत्या के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को जला दिया।

बताया जाता है कि नवादा जिला अंतर्गत काशीचक थाना क्षेत्र के नौवतपुर गाँव सुनिता कुमारी की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व गिरयक थाना क्षेत्र के संगतपर निवासी राजू साहू से हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद, ससुराल वालों ने सुनीता के मायके से नकद राशि और मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी थी। सुनीता के परिवार ने आर्थिक असमर्थता जताई, जिसके बाद से ससुराल वालों द्वारा काजल को लगातार उलाहना और प्रताड़ित किया जा रहा था।

मृतका के मामा कौशल कुमार ने स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है, जिसमें सुनीता के पति, सास-ससुर सहित पाँच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार /प्रमोद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे