कचरा प्रबंधन की जांच के लिए पहुंची केंद्रीय टीम नालंदा

 


बिहारशरीफ,06 अगस्त (हि स )। जिले के परवलपुर पंचायत प्रखंड के मई पंचायत में कचरा प्रबंधन को लेकर केंद्रीय टीम नालंदा पहुंची। वहीं केंद्रीय टीम की सदस्यों ने मुखिया जनप्रतिनिधियों से मिलकर कचरा प्रबंधन का जायजा लिया। साथ ही निर्देशदिया कि सूखा कचरा और गीला कचरा को अलग-अलग कर प्रबंधन की प्रक्रिया की जाए।

पंचायत में किए जा रहे किए जा कचरा प्रबंधन का अलग-अलग भीम और उससे खाद बनाने की प्रक्रिया पर विशेषजोर देकर काम करने सलाह दिया ।साथ ही केंद्रीय टीम के सदस्यों ने कहा कि नालंदा के प्रत्येक पंचायत में जांच कर लोगों को कचरा से खाद बनाए जाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा वहीं मुखिया एवं अन्य जनप्रतिनिदी की कार्य को देखकर केंद्रीय टीम ने संतोष जाताया और कचरा प्रबंधन की कार्य कि सराहना किया। मालूम हो की कचरा प्रबंधन के लिए जिले के प्रत्येक पंचायत में मुखिया के द्वारा डस्टबिन की उपलब्धता कराई गई है और बताया गया हैकि पंचायत के प्रत्येक गलियोंमें कच रा नहीं फेंक कर डस्टबिनमें स्टोर कर कचरा प्रबंधन को दें जिससे गांव में गलियों मेंस्वच्छता बनी रहे l

हिंदूस्थान समाचार/ प्रमोद

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / गोविंद चौधरी