नालंदा में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ

 


बिहारशरीफ, 17 सितंबर (हि.स)। स्वच्छ भारत मिशन की अवसर पर नालंदा जिले के अमेरा पंचायत अंतर्गत दर्जनों गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पंचायत और प्रखंड स्तर पर “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किये जाने का निर्देश नालंदा के उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया है।

यह अभियान 2 अक्टूबर 2024 तक जारी रहेगा।मंगलवार को अतबल विगहा, भतहर, और रूपसपुर गांव में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक अजय कुमार ने बताया कि गांवों में साफ-सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान का उद्देश्य गांवों को स्वच्छ और स्वास्थ्यकर बनाना है, जिससे लोगों में बेहतर जीवनशैली और स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूकता बढ़े।

इस अभियान में समन्वयक सूर्यमणि सुमन, स्वच्छता पर्यवेक्षक अजय कुमार, रामाश्रय कुमार, विनोद कुमार, श्रीनाथ कुमार और राकेश कुमार समेत अन्य कई लोग सक्रिय रूप से शामिल थे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकार के स्वच्छता लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां स्वच्छता को केवल एक सरकारी योजना के रूप में नहीं, बल्कि लोगों की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे