बिहारशरीफ में करंट से अधेड़ की मौत
Aug 11, 2024, 17:53 IST
बिहारशरीफ, 11 अगस्त (हि.स.)। नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत मुढारी गांव में बिजली के करंट लग जाने से किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुढारी गांव निवासी 50 वर्षीय ढाड़ी यादव के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मृतक के भाई ने कहा कि ढाड़ी यादव खेत की सिंचाई के लिए रविवार की अहले सुबह गए थे, जहां बिजली के तार जोड़ने के दौरान करंट लग गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गईl घटना की सूचना हरनौत थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / चन्द्र प्रकाश सिंह