सर्पदंश से चार साल की बच्ची की मौत
बिहारशरीफ, 26 सितंबर (हि.स)। नालन्दा जिले के सरमेरा थानाक्षेत्र के समस्तीपुर गाँव में गुरूवार की सुबह सर्प दंश से 4वर्षिय बच्ची की मौत हो गयी। मृतक की पहचान समस्तीपुर गाँव निवासी रंजीत मांझी के पुत्री अंजली कुमारी के रूप में की गयी।
परिजन ने बताया कि मां और बेटी एक ही पलंग पर सोई थी। मां सुबह में उठकर काम करने लगी तो बच्ची के बगल में सांप था बच्ची को जब जगाई तो सांप के डंक का निशान देख ईलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहा से बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा गया, जहां चिकित्सको नें उसे मृत घोषित कर दिया। घटनाक्रम की सूचना सरमेरा थाना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही सरमेरा थाना पुलिस अस्पताल जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे