नालंदा जिले में जमीन ब्रोकर की हत्या से इलाके में सनसनी

 

नालंदा, बिहारशरीफ 13 दिसंबर (हि.स.)।बिहार थाना क्षेत्र के डॉक्टर कॉलनी के पीछे शुक्रवार की रात बदमाशों ने युवक की हत्या कर शव को मैदान में फेंक दिया। अगली सुबह शनिवार को शव मिलने से वारदात का खुलासा हुआ। घंटों बाद शव की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के कोकलाचक गांव निवासी सूर्यमणि प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार उर्फ गोलू के रूप में की गई।युवक भैंसासुर-धनेश्वरघाट मोहल्ला में रहकर जमीन खरीद-बिक्री का कार्य करता था।

परिवार ने खुलासा किया कि रात करीब साढ़े ग्यारह बजे युवक बड़ी बहन प्रिया को कॉल किया था।बोला कि- भेजे स्कैनर पर रुपया भेज दो नहीं तो हमें मार देगा। 3 हजार भेजने पर 50 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद युवक का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। सुबह में परिवार को युवक की हत्या की खबर मिली।डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा। परिजन ने अज्ञात को आरोपित कर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे