खलिहान में लगी आग, सैकड़ों बोझा गेहूं जलकर राख

 


नालंदा,बिहारशरीफ 23 अप्रैल (हि.स.)। नालंदा जिलान्तर्गत कतरीसराय प्रखंड के कटौना गांव के पश्चिम यादव टोली के समीप स्थित खलिहान में बुधवार की सुबह आग लगने से लगभग पांच एकड़ भूमि की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना के समय खलिहान में थ्रेसर मशीन से गेहूं की मिंजाई हो रही थी।

जानकारी के अनुसार, थ्रेसर मशीन से निकली चिंगारी ने पास में रखे गेहूं के बोझों में आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और किसान नीतीश कुमार, संजय कुमार और नवलेश कुमार के लगभग 700 बोझा गेहूं को अपनी चपेट में ले लिया।ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे उसे काबू में नहीं ला सके। सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी (सीओ) मनोज कुमार राव फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी।

सीओ मनोज कुमार राव ने बताया कि आग लगने का कारण थ्रेसर मशीन से निकली चिंगारी रही है। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना जिला प्रशासन को भेज दी गई है और उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे