बिहार के नालंदा जिले में मासूम की गला दबाकर हत्या, विरोध में सड़क जाम
नालंदा, बिहारशरीफ 15 जनवरी (हि.स.)। नालंदा जिले में पैसा और प्रतिशोध की खूनी खेल ने एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियां उजाड़ दीं, जहां चंडी थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाली गांव में सोमवार की शाम से लापता नौ वर्षीय अंकित कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह गांव के ही खजाना खंधा से मासूम का शव बरामद होते ही पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। घटना के पीछे अंकित के पिता का एक युवती से अवैध संबंध और रुपयों की मांग पूरी न होने पर दी गई धमकी की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच में जुट गई है ।
बताया गया है किनिरंजन कुमार का पुत्र अंकित सोमवार की शाम घर के पास ही दुकान से सामान लाने निकला था। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका में खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। आज गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण मॉर्निंग वॉक के लिए खंधा की ओर निकले, तो वहां अंकित का बेजान शरीर पड़ा देख दंग रह गए। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। अंकित के गले पर रस्सी के गहरे निशान थे, जो स्पष्ट कर रहे थे कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई है।
मृतक के चाचा मनीष कुमार ने इस हत्याकांड में एक युवती पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि एक युवती अक्सर पैसों और जेवरों के लिए दबाव बनाती थी। हाल ही में जब परिवार ने उसे रुपये देने से मना किया, तो उसने भाई या उसके बच्चे को जान से मारने की धमकी दी थी।मासूम की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर करौटा-सालेहपुर मार्ग को जाम कर दिया। सड़क पर उतरे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा। बाद में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलवाया गया।थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि दो दिन पहले युवती ने पिता के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज भेजा था। जल्द ही आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे