निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को लेकर डीएम ने की समीक्षा
बिहारशरीफ, 2मार्च (हि.स)। नालंदा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से कार्मिक एवं प्रशिक्षण कोषांग के संबंधित पदाधिकारियों के साथ आज समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
समीक्षा क्रम में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कोषांग द्वारा माइक्रो आब्जर्वर /पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट /प्रेजाइडिंग 1,2,3 / एस एसटी/एफ एसटी आदि का व्यापक स्तर पर ससमय प्रशिक्षण सुनिश्चित की जाए ।उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी 2364 बीएलओ को वोटर पर्ची वितरण/ कम्युनिकेशन /भेद्य क्षेत्र आदि विषयों का विस्तृत प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए ।
उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड का गठन कर ससमय रेण्डमाईजेशन सुनिश्चित किया जाए एम आइएस/एस एम एस/फोटो आईडेंटिटी कार्ड/ पोस्ट वॉलेट/ पिंक बूथ/ पीडब्ल्यूडी बूथ /आदर्श बूथ आदि विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
वरीय पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग द्वारा बताया गया कि 188 जिला मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है ।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी प्रकार के प्रशिक्षण का प्रोसीडिंग हर हाल में बनाना सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद
/चंदा