नालंदा में वज्रपात सें किसान की मौत

 


बिहारशरीफ 10 अगस्त (हि.स)। नालंदा जिले के वेन थानाक्षेत्र के लालगंज खंधा में शनिवार की सुबह वज्रपात से एक किसान की मौत हो गयी। मृतक की पहचान लालगंज गांव निवासी 35 वर्षीय किसान राजबल्लम प्रसाद के रूप में की गयी है।

घटना की जानकारी देते हुए पास में मवेशी चरा रहे लोंगों ने बताया कि उक्त किसान वारीश से बचने के लिए पेड़ के निकट छिप गये थे। वहीं पर वज्रपात की चपेट में आ जाने से पूरा शरीर झुलस गया और तत्काल ही घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।

इस संबंध में मृतक के परिवार नें बताया कि शनिवार कि सुबह खेत में खाद देने के लिए खाद लाने बाजार जा रहे थे कि रास्ते में अचानक यह हादसा हुआ और उनकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी वेन थाना पुलिस को दी गयी ।घटना की सूचना पर वेन थाना पुलिस घटनास्थल पर जाकर स्थिती की जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / गोविंद चौधरी