नालंदा जिले में संचालित कटिंग सिलाई सेंटर का डीएम ने किया निरीक्षण

 


नालंदा, बिहारशरीफ 18 जनवरी (हि.स.)। नालंदा जिले के बेन प्रखंड अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में संचालित कर्मशाला सह- प्रशिक्षण केंद्र में जीविका द्वारा संचालित ग्रामीण महिलाओं को जीविकोपार्जन मुहैया कराने हेतु आज रविवार को डीएम ने कटिंग सिलाई सेंटर का निरीक्षण किया।

इस संबंध में डीएम ने बताया कि बिहार सरकार की एक पहल है कि जीविका और आई सी डी एस विभाग के साथ एम ओ यु हुआ है जिससे राज्य के सभी ग्रामीण महिलओं को रोजगार मिल सके जिसके तहत नालन्दा के 20 प्रखंडों में लगभग एक हज़ार दीदियों को सिलाई प्रशिक्षण दिया गया है |वहीं नालन्दा जिलाअन्तर्गत बेन प्रखंड में जिला स्तरीय कट्टिंग सेंटर स्थापित किया गया है। इस कट्टिंग सेंटर पर कुल 155 विद्युत यांत्रिक सिलाई मशीन भी स्थापित किया गया है।

इस संबंध में डीएम ने बताया कि इस कट्टिंग सेंटर से नालन्दा के 20 प्रखंड एवं कुछ अन्य जिलो में कपड़े (आंगनबाड़ी बच्चे का ड्रेस ) को बेन से कट्टिंग करके जहाँ सिलाई सेंटर बनाए गए है वहां डिलेवर किया जाएगा | डिलेवर किये गए स्थानों पर कट्टिंग किये हुए कपड़े को (आंगनबाड़ी बच्चे का स्कुल ड्रेस ) दो सेट बनाकर एवं क्वालिटी की जांच कर आई सी डीएस विभाग (आंगनबाड़ी केंद्र) को दिया जाएगा।

जिला स्तरीय कट्टिंग सेंटर पर जानकी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा जरूरत के मुताबिक समानl उपलब्ध कराया जाएगा वहीं बिहार सरकार के इस पहल से हर एक प्रखंड के हजारों महिलओं को रोजगार मिलेगी एवं उनकें आर्थिक स्थिति मजूबत होगी।

जिलाधिकारी ने डीपीएम जीविका को निर्देश देते हुए कहा कि कटिंग सेंटर में सभी वस्तुएं व्यवस्थित ढंग से रखना सुनिश्चित करेंगे साथ ही स्टोर रूम को सिस्टमैटिक बनाया जायेगा।इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा डीपीएम जीविका महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र आदि उपस्थित थे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे