नालंदा जिले में राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस पर कार्यकर्ताओं ने उठायी बेंडिंग जोन की मांग
नालंदा, बिहारशरीफ 20 जनवरी (हि.स.)।नालंदा जिले के पयर्टक स्थल राजगीर मेंआज मंगलवार को नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच के द्वारा राष्ट्रीय वेंडर्स दिवस सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन केंद्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ,नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार, पूर्व सांसद व शिक्षाविद डॉक्टर अरुण कुमार राजगीर के विधायक कौशल किशोर कुमार , नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह, राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद सिंह ने दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से की l
मौके पर अपने उद्घाटन संबोधन में केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि राजगीर मगध की राजधानी रही है इसकी महता पूरे विश्व में है यहां के फुटपाथ दुकानदारों के द्वारा देश विदेश के पर्यटकों को सस्ते दर पर भोजन व अन्य सामग्री उपलब्ध कराए जाते हैं यहां के दुकानदार अतिक्रमणकारी नहीं
व रात्रि प्रहरी है जो कि पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करती है इसे बेंडिंग जोन बनाकर पूर्णवासित करने को लेकर सरकार के द्वारा पहल की जायेगी वहीं सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि राजगीर को स्वच्छ व सुंदर बनाने व पर्यटकों की बेहतर सुविधा प्रदान करने में वेंडरो की भूमिका अहम मानी जाती है ।
उन्होंने कहा कि पथ विक्रेताओं को विकसित करने के लिए को लेकर बिहार सरकार अग्रसर है l जल्द ही दुकानदारों की विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाया जाएगाl पूर्व सांसद व शिक्षाविद डॉक्टर अरुण कुमार व विधायक कौशल किशोर कुमार ने कहा कि बिहार में फुटपाथी दुकानदारों को रोजगार सृजन हेतु पीएम स्वनिधि योजना के तहत देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में₹10000 का लोन भी बिना ब्याज के मुहैया कराया जा रहा है ताकि वह स्वालंबन हो सकेl राजगीर के सभी पर्यटक क्षेत्र के दुकानदारों को को जल्द ही वेंडिंग जोन बनाकर पूर्णवासित भी किया जाएगा l मौके पर नासवि राष्ट्रीय समन्वयकअरविंद सिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत के बल पर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहे राजगीर के दुकानदारों के लिए यहां के संगठन अनवरत रूप से संघर्षरत है उन्होंने पत्र विक्रेता कानून अधिनियम 2014 पर विशेष रूप से प्रकाश डाला l नासवी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह ने दुकानदारों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपका संघर्ष बेकार नहीं जाने देंगे नासवी के द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगाl कार्यक्रम का संचालन पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता सह मंच के राज्य समन्वयक डॉक्टर अमित कुमार पासवान ने की l मौके पर लोक गायक भैया अजीत के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार ,मानस भूमि विद्यालय के निदेशक व भाजपा नेत्री अनिता कुमारी , मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल, गोपाल भदानी ने आए हुए अतिथियों का अंग – वस्त्र व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे