नालंदा जिले में डीएम ने की 16 मामलों की सुनवाई

 


नालंदा, बिहारशरीफ 09 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत द्वितीय अपीलीय प्राधिकार के रूप में डीएम ने 16 मामलों की सुनवाई की।इनमें से कुछ मामलों का निवारण सुनवाई से पूर्व ही संबंधित लोक प्राधिकार द्वारा किया गया तथा कुछ मामलों में निवारण हेतु संबंधित लोक प्राधिकार के पदाधिकारियों को आवश्यक आदेश दिए गये है।

परिवादी सत्येन्द्र कुमार द्वारा दर्ज शिकायत आंगनबाड़ी केन्द्र मेंहदीनगर की संचालिका द्वारा पोषाहार गबन करने से संबंधित समस्या को प्रस्जितुत किया गया जिसमें जिलाधिकारी द्वारा ससमय निष्पादन किया गया। वहीं परिवादी गोपाल शरण सिंह द्वारा दर्ज शिकायत मिर्जापुर में काफी मात्रा में शराब बनाएं जाने से संबंधित समस्या को उजागर किया गया, जिसकी निष्पादन हेतु उत्पाद अधीक्षक, मद्य निषेध, नालन्दा से रिपोर्ट मांगा गया है।

परिवादी राम उदय प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत दखल कब्जा दिलाने से संबंधित समस्या परिवादी सतीश कुमार द्वारा दर्ज शिकायत फटबंदी करने से संबंधित समस्या परिवादी बखोरी यादव द्वारा दर्ज शिकायत अतिक्रमण से संबंधित समस्या परिवादी सुरेश प्रसाद सिंह द्वारा दर्ज शिकायत चिरकुट का नकल निकालने से संबंधित समस्या दर्शाया गया साथ ही परिवादी पारस नाथ प्रसाद द्वारा दर्ज शिकायत मकान को ताला मारकर कब्जा करने से संबंधित समस्या परिवादी विभाष कुमार पाठक द्वारा दर्ज शिकायत सैनिक हेल्प डेस्क के माध्यम से सहायता प्रदान करने से संबंधित समस्या को जिलाधिकारी महोदय द्वारा निष्पादन किया गया।परिवादी रितेश कुमार द्वारा दर्ज शिकायत मिठाई फैक्ट्री के द्वारा प्रदूषण फैलाने से संबंधित समस्या परिवादी नकुल कुमार द्वारा दर्ज शिकायत रसीद में रकवा कम होने से संबंधित समस्या परिवादी अशोक शर्मा द्वारा दर्ज शिकायत कोविड 19 के समय किये गये कार्य के भुगतान से संबंधित समस्या परिवादी रंजीत कुमार द्वारा दर्ज शिकायत गोतिया द्वारा गाली-गलौज एवं जान से मारने से संबंधित समस्या प्रस्तुत किया गया वहीं परिवादी अनुष्का सिंह द्वारा दर्ज शिकायत 11 हजार वोल्ट तार एवं बिजली पोल हटाने से संबंधित समस्या

परिवादी राजेश कुमार द्वारा दर्ज शिकायत सरकारी भवन के लिए जमीन अधिग्रहण कर स्वीकृति करवाने से संबंधित समस्या संबंधित आवेदन दिया गया जिसे जिलाधिकारी के द्वारा गंभीरता पूर्वक निष्पादन किया गया।इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे