नालंदा जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
नालंदा, बिहारशरीफ 26 दिसंबर (हि.स.)।जिला मुख्यालय स्थित टाऊन हॉल में शुक्रवार को डिजिटल क्रॉप सर्वे में रबी 2025-26 अन्तर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला कृषि पदाधिकारी, नालन्दा की अध्यक्षता में की गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक (शष्य), पटना प्रमण्डल, पटना के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत् उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए संयुक्त निदेशक (शष्य), पटना प्रमण्डल, पटना ने कहा कि यह पहल किसानों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे कृषि व्यवस्था अधिक आधुनिक, पारदर्शी और प्रभावी बनेगी। डिजिटल तकनीक के उपयोग से त्रुटियों में कमी आएगी और वास्तविक समय में जानकारी उपलब्ध हो सकेगी।राज्य सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में डिजिटल तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। डिजिटल फसल सर्वे को विभिन्न सरकारी पोर्टलों एवं योजनाओं के साथ इंटीग्रेट (एकीकृत) किया गया है, जिससे किसानों से संबंधित फसल डेटा का संग्रह, सत्यापन एवं उपयोग अधिक सरल, तेज और पारदर्शी हो सकेगा।इस डिजिटल फसल सर्वे इंटीग्रेशन के माध्यम से बोई गई फसलों, रकबा, फसल की अवस्था तथा संभावित उत्पादन से संबंधित जानकारी रियल टाइम में उपलब्ध होगी। इससे फसल बीमा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, आपदा राहत, और अन्य कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन में सटीकता आएगीडिजिटल प्रणाली से मानव त्रुटियों में कमी आएगी तथा फर्जी प्रविष्टियों पर प्रभावी रोक लगेगी। सर्वे कार्य मोबाइल ऐप एवं जियो-रेफरेंस्ड तकनीक के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे डेटा की विश्वसनीयता सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर अधिकारियों ने बताया कि डिजिटल फसल सर्वे इंटीग्रेशन से नीति निर्माण, फसल आकलन एवं किसानों को समय पर लाभ पहुंचाने में सहायता मिलेगी। सरकार का उद्देश्य है कि तकनीक के माध्यम से किसानों को सशक्त बनाया जाए और कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाया जाए।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ 2025-26 में डिजिटल क्रॉप सर्वे अन्तर्गत 1037623 प्लॉट का सर्वे का लक्ष्य प्राप्त था, जिसमें 950619 प्लॉट का सर्वे पूर्ण कर लिया गया। 8684 प्लॉट का हरनौत प्रखण्ड में सर्वेक्षित प्लॉट का अप्रूवल लंबित है, जिसे संबंधित प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी को आज ही समाप्त करने का निदेश दिया गया है साथ ही बताया गया कि रबी 2025-26 का डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य जनवरी माह के प्रथम सप्ताह से प्रारम्भ होनेवाली है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से उक्त के अलावे कृषि विभाग द्वारा संचालित अन्य सभी योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया गया कि बीज वितरण, फार्मर रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजन, पक्का थ्रेसिंग फ्लोर, वर्मी पीट निर्माण, प्राकृतिक खेती, कृषि यांत्रिकरण, आत्मा येाजना, कृषि मैपर, बिहान ऐप पर रबी 2025 फसल का आच्छादन प्रविष्टि, गोदाम निर्माण, उर्वरक प्रतिष्ठानों की जाँच, मिलेट्स का भौतिक सत्यापन से संबंधित येाजनाओं का लंबित कार्यों को एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण करने का निर्देश सभी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी को दिया गया तथा भुगतान से संबंधित विपत्र तैयार करते हुए विपत्र जिला कृषि कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि ससमय भुगतान से संबंधित कार्य पूर्ण किया जा सके।उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में उप निदेशक, कृषि अभियंत्रण/सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी/सभी अनुमण्डल स्तरीय पदाधिकारी/सभी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी/सभी कृषि समन्वयक/प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक/सहायक तकनीकी प्रबंधक/किसान सलाहकार उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे