नालंदा जिले से राज्य स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में 24प्रतिभागियों का चयन
नालंदा, बिहारशरीफ 22 दिसंबर (हि.स.)।राज्य स्तरीय युवा उत्सव में चयनित युवाओं की प्रतिभा संस्कृति, रचनात्मकता एवं नेतृत्व क्षमता को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से आज सोमवार को कुंदन कुमार जिला पदाधिकारी नालन्दा द्वारा राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 के लिए प्रतिभागी युवाओं को लेकर जाने वाले वाहन को नालन्दा समाहरणालय परिसर बिहारशरीफ से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने आशा व्यक्त की है कि नालन्दा जिले के प्रतिभागी इस उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम गौरवान्वित करेंगे।इस अभियान में कुल- 24 प्रतिभागी एवं 03 दल प्रभारियों के साथ राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025 का आयोजन के लिए 23 एवं 24 दिसंबर 2025 को मधुबनी जिला के लिए रवाना किया गया है।इस उत्सव में राज्य भर से चयनित युवा विभिन्न विधाओं जैसे लोकनृत्य, लोकगीत, नाट्य, चित्रकला, कविता पाठ, वाद-विवाद एवं अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेंगे। सभी ने उत्साह एवं अनुशासन के साथ उत्सव में भाग लेने का संकल्प लिया है।इस अवसर पर जिला कला संस्कृति पदाधिकारी, कर्मी तथा युवा प्रतिभागी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे