नालंदा जिले के पयर्टक स्थल राजगीर में आयोजित मकर मेला व मलमास मेला का डीएम ने किया समीक्षा
बिहारशरीफ 10 जनवरी (हि.स.)। जिला मुख्यालय स्थित हरदेव भवन सभागार में आज शनिवार को जिला पदाधिकारी नालंदा एवं भारत सोनी पुलिस अधीक्षक नालंदा की संयुक्त अध्यक्षता में मकर मेला एवं मलमास मेला 2026 के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक कार्यक्रम आयोजित की गई।
राजगीर में मकर मेला का आयोजन दिनांक 14 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक कार्यक्रम निर्धारित है ।यह मकर मेला राज्य सरकार द्वारा राजकीय मेला घोषित है इस मकर मेला के अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक विभिन्न कुंडों धाराओं में स्नान करने ,पूजा अर्चना करने एवं ऐतिहासिक तथा पर्यटकीय स्थलों का भ्रमण करने हेतु राजगीर आते हैं ।
संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुरक्षा एवं अन्य सुविधा हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।मकर मेला के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम यथा सांस्कृतिक कार्यक्रम दही खाओ प्रतियोगिता आमंत्रण पत्र साफ-सफाई शौचालय पेयजल यातायात व्यवस्था भीड़ तंत्र पर नियंत्रण उद्घाटन एवं समापन कार्यक्रम पतंग उत्सव रंगोली कृषि उत्पाद प्रदर्शनी दुधारू पशु प्रदर्शनी पालकी सज्जा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता फूड स्टॉल दंगल प्रतियोगिता विभिन्न खेल प्रतियोगिता कबड्डी एथलेटिक्स बॉलीवॉल, फुटबॉल, क्रिकेट) राजगीर शहर का सौंदर्यीकरण , सुरक्षा व्यवस्था आदि कार्यो की पूर्व तैयारी करने हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।साथ ही साथ बैठक में आयोजित मलमास मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, आपातकालीन सेवाओं, स्वच्छता, पेयजल, विद्युत व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि मेला अवधि के दौरान आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। वहीं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बताया गया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिस, दंडाधिकारी एवं स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी तथा सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन के माध्यम से भीड़ पर सतत नजर रखी जाएगी। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मेला क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाएगी एवं पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस, मेडिकल कैंप एवं चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे