नालंदा में पेयजल संकट, ग्रामीणों ने लगाई गुहार

 


बिहारशरीफ, 12 अगस्त (हि.स.)। नालंदा जिले के इस्लामपुर प्रखंड के ढेकवाहा गांव में पानी की किल्लत गंभीर समस्या बन गई है। गांव के वार्ड संख्या दो में नल जल आपूर्ति के बोरिंग के जल स्तर में कमी आने से पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है। इस स्थिति से जूझते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार को एक लिखित आवेदन सौंपा है।

लिखित आवेदन में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि बोरिंग के जल स्तर में कमी के कारण नल जल की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। गांव में लगभग 400 घरों की आबादी है और इस कारण पानी की गंभीर किल्लत उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा, कुछ ग्रामीणों ने नल जल कलेक्शन पाइप में मोटर जोड़ दिया है, जिससे अत्यधिक मात्रा में पानी का दुरुपयोग हो रहा है। इस दुरुपयोग के कारण आधे से ज्यादा घरों में नल जल की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे ग्रामीणों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।पानी की किल्लत से जूझते हुए ग्रामीणों को सुबह और शाम को बाल्टी और तसला में पानी भरकर दो से तीन किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। वे खेतों में पानी की आपूर्ति के लिए मोटर से पानी ढोकर लाते हैं। इसके अलावा, गांव के सभी चापाकल खराब हो चुके हैं और बेकार पड़े हुए हैं, जिससे पानी की उपलब्धता और भी कठिन हो गई है।प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार ने आवेदन प्राप्त करने के बाद नल जल योजना के तहत लगाए गए पाइप में मोटर लगाने की सूचना पर छापेमारी करने की बात कही है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया है कि दुरुपयोग करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदूस्थान समाचार /प्रमोद

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / चंदा कुमारी