तालाब में डूबने से नाबालिग बच्चे की मौत

 


बिहारशरीफ, 25अगस्त (हि.स)। इस्लामपुर थानाक्षेत्र के कबई गाँव में रविवार की सुबह तालाब में डूबनें से 11 वर्षीय नाबालिग बच्चे की मौत हो गयी। मृतक बच्चे की पहचान इस्लामपुर प्रखंड अंतर्गत मलविगहा गाँव निवासी मो.ईकबाल के पुत्र सहनबाज के रूप की गयी है।

परिजन नें बताया कि रविवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ शौच के लिए तालाब की ओर गया था।ज्यौं ही तालाब में हाथ पैर धोने लगा वैसे हीं संतुलन खो जाने से वह तालाब की गहरे पानी मे चला गया और वह डूब गया। घटना को देख काम कर रहे मजदूरों नें इस आशय की सूचना ग्रामीणो को दी। मृतक के परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से बालक का शव नदी में उपला हुआ देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना इस्लामपुर थाना पुलिस को दी।इस्लामपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर घटना की जायजा लेते हुए शव को अंतिम परीक्षण के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे / चंदा कुमारी