तीयर नदी में डुबने से युवक की मौत
May 8, 2024, 18:00 IST
पूर्वी चंपारण ,08 मई (हि.स.)। जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में तीयर नदी मे डूबने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक बुधवार को युवक गोलापकरीया गांव के निकट तीयर नदी में मछली पकड़ने के गया था। इसी दौरान गहरे पानी में डुबने से उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान निमोईया गांव निवासी बिरचन मुखिया के पुत्र शंकर मुखिया के रूप में हुई है।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार व थाना की पुलिस ने शव को अपने अभिरक्षा मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश/गोविन्द