वेंटिलेटर के रास्ते टाइल्स और मार्बल्स के दुकान में घुसकर 3.20 लाख की चोरी

 


अररिया,06 अक्टूबर(हि.स.)।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित श्री श्याम ग्रेनाइट्स नामक टाइल्स और मार्बल्स के दुकान में अज्ञात चोरों ने वेंटिलेटर के माध्यम से प्रवेश कर तीन लाख 20 हजार रूपये नगद को चोरी कर ली।दुकान के पीछे लगे वेंटिलेटर को तोड़कर चोर दुकान में प्रवेश किया और फिर गोदरेज को तोड़कर उसमें रखे 3.20 लाख नगद राशि को चोरी कर ली। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा के मुख की दिशा को बदलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।प्रतिष्ठान का प्रोपराइटर दिनेश चौधरी है,जो राजस्थान के नागौर जिला के अंतर्गत हनुमानपुरा में रहता है।जबकि फारबिसगंज स्थित दुकान संचालन का जिम्मा लक्ष्मण चौधरी और नरेश चौधरी के ऊपर है।लक्ष्मण चौधरी और नरेश चौधरी मेला रोड स्थित किराए के मकान में रहता है।

घटना को लेकर प्रतिष्ठान के कर्मचारी लक्ष्मण चौधरी और नरेश चौधरी ने बताया कि कल शनिवार की शाम को दुकान बंद कर वे लोग घर चले गए थे।रविवार के सुबह सात बजे जब दुकान खोला तो पाया कि दुकान के भीतर समान बिखड़ा पड़ा है और वेंटिलेटर के साथ गोदरेज टूटा हुआ है।गोदरेज के अंदर ही बैग में सात दिनों का बिक्री किया हुआ तीन लाख 20 हजार रुपैया था,जो गायब था।चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद भागने के लिए वेंटिलेटर तक पहुंचने के लिए कुर्सी का इस्तेमाल किया।मामले को लेकर फारबिसगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पर फारबिसगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर