विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ यात्रा के माध्यम से लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओ की दी जानकारी

 




सहरसा,08 जनवरी (हि.स.)।केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ सहरसा नगर निगम क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह चौक एवं शंकर चौक पहुंचा।जागरूकता रथ के जरिए लोगों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गयी। इस दौरान नोडल पदाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं शपथ दिलाई।

जागरूकता रथ के माध्यम से भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ऑडियो एवं वीडियो के जरिये लोगों को दी जा रही थी। आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना , अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना ,प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, सहित अन्य योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। यह जागरूकता रथ प्रतिदिन दो जगहों पर निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार भ्रमण कर रहा है ।

लाभार्थियों ने बताया कि हमें उज्ज्वला योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना , प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, रसोई गैस, आवास व ऋण मिला है जिससे काफी राहत मिली है । हालांकि जिला प्रशासन या नगर निगम से चिन्हित स्थान पर कुर्सी तक की व्यवस्था नहीं की गई जिससे बैंककर्मी या अन्य विभागों के स्टॉल लगाने असुविधा हुई। सरकार ने इस कार्यक्रम का जो उद्देश्य रखा वह नगर निगम के द्वारा चिन्हित स्थान के कारण बेहतर नहीं हो सका। नगर निगम ने जो स्थान चिन्हित किया वह रविवार को अंबेडकर चौक जहां सरकारी कार्यालय है और रविवार को वहां आवाजाही कम रहती है।

सोमवार को शंकर चौक जहां ट्रेफिक की समस्या रहती है। मंगलवार को पड़री और महावीर चौक। महावीर चौक पर भी बड़ी गाड़ी और स्टॉल लगाने से ट्रैफिक जाम होगी। स्थानीय लोगों ने तिवारी चौक पर भी विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को लगाने का आग्रह किया। शंकर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नगर अध्यक्ष भैरव झा, विपिन कुमार, अनुज सिंह,रणविजय यादव, संतोष गुप्ता, गोलू लाला,सोनू गुप्ता, शंभू नाथ झा के अलावे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पोस्ट आफिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा