7.560 किलोग्राम चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण, 24 दिसंबर (हि.स.)।जिले के हरैया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 7.560 किलोग्राम चरस के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर की गई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष आनंद के नेतृत्व में हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान, एसआई बल्ली राय एवं पुलिस बल ने पनटोका जाने वाले मार्ग पर सघन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान नेपाल की ओर से आ रहे तीन युवकों को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में तीनों के शरीर में छुपाकर रखी गई कुल 7.560 किलोग्राम चरस बरामद की गई।
हिरासत में लिए गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के शाहपुर बशारतपुर निवासी सुनील डेविड, हरैया थाना क्षेत्र के बड़ा परेउवा नया बस्ती वार्ड संख्या 1 निवासी समसुल मियां के पुत्र चांद मोहम्मद तथा पश्चिमी चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चक्की पकड़ी निवासी साहेब मियां के पुत्र रियाज खान के रूप में हुई है। पू
छताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि बरामद चरस रक्सौल थाना क्षेत्र के बड़ा परेउवा वार्ड संख्या 16 निवासी रहमत मियां के पुत्र महबूब सैफी को दी जानी थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर पर छापेमारी की, हालांकि वह घर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है तथा मामले की आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार