बिहार के पूर्वी चंपारण में गीदड़ तीन को काटकर किया जख्मी
पूर्वी चंपारण,23 सितम्बर (हि.स.)। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के जिहूली पंचायत में तीन लोगों को गीदड़ ने काटकर घायल कर दिया है। इस घटना के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है।
लोग अपने खेतों में जाने से भी डरने लगे हैं। गीदड़ काटने से जख्मी तीनों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताही में किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार गीदड़ का आतंक रविवार को शुरु हुआ और जिहूली पंचायत में तीन लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। पताही सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर ने बताया कि सियार के काटने से जिहूली पंचायत के किशोरी पंडित पिता स्वर्गीय रामदेनी पंडित उम्र 55 वर्ष,संजीव कुमार पिता सिकंदर पंडित उम्र 14 साल,प्रतिमा देवी पति छितनी मांझी उम्र 51 साल का इलाज पताही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार