नवादा सदर अस्पताल के तीसरी बार उपाधीक्षक बने डॉ अजय

 


नवादा, 23 अगस्त (हि.स.)। नवादा सदर अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर अजय कुमार को तीसरी बार नवादा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक बनाया गया है ।यह पत्र सिविल सर्जन डॉक्टर नीता अग्रवाल ने वरीयता क्रम के नैसर्गिक नियमो का पालन करते हुए जारी कर दी है।

कुछ दिन पूर्व डॉक्टर रामकुमार ने डॉ अजय को हटाते हुए चिकिस्सक डॉक्टर एस डी अरायर को वरीयता क्रम में नीचे रहने के बावजूद नियमो का उलंघन कर उपाधीक्षक बना दिया था ।लेकिन डॉक्टर अजय कुमार के वरीयता को देखते हुए नियम संगत निर्णय लेते हुए नए सिविल सर्जन ने यह निर्णय लिया है। डॉ अजय कुमार ने बताया कि यह न्याय की जीत है ।

उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल के सबसे वरिष्ठ चिकित्सक के रूप में मैं हूं ।लेकिन वरीयता के नियमो का उलंघन कर मुझे इस पद से अलग किया गया था।लेकिन न्याय का तकाजा कहा जाए की फिर से उन्हें अस्पताल उपाधीक्षक के पद पर आसीन किया गया है। डॉक्टर अजय लंबे समय तक सदर अस्पताल के उपाधीक्षक पद पर रहने वाले पहले चिकित्सक होंगे। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने डॉक्टर अजय को उपाधीक्षक बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन / गोविंद चौधरी