राष्ट्रकवि दिनकर की जन्मभूमि से साहित्य और शांति का संदेश पहुंचेगा कबीर की जन्मभूमि

 


बेगूसराय, 24 दिसम्बर (हि.स.)। बेगूसराय के युवा हमेशा कुछ ऐसा करते रहते हैं जो नजीर बन जाता है। ऐसे ही नजीर पेश करने वाली अनहद यात्रा आयोजित किया जा रहा है 27 जनवरी से दो फरवरी तक। स्वच्छता के साथ साइकिल और साहित्य से शांति का संदेश लेकर 31 युवकों की यह साईकिल यात्रा करीब पांच सौ किलोमीटर की है।

बेगूसराय के यह सभी युवा राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मभूमि सिमरिया से संत कबीर की जन्मभूमि वाराणसी होते हुए सारनाथ तक जाएंगे। इसकी तैयारी कर ली गई है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. कुंदन कुमार ने बताया कि बीहट, सिमरिया, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, चौसा युद्ध मैदान, चंदौली, वाराणसी हमारा रुट है।

अनहद यात्रा के प्रथम दिन 27 जनवरी को सिद्धपीठ दुर्गा मंदिर बीहट, दिनकर ग्राम सिमरिया से बख्तियारपुर तक 68 किलोमीटर, 28 जनवरी को बख्तियारपुर से अनीसाबाद पटना 81 किलोमीटर एवं 29 जनवरी को अनीसाबाद से बिहिया 79 किलोमीटर, 30 जनवरी को बिहिया से गहमर 85 किलोमीटर एवं 31 जनवरी को गहमर से कबीर चौरा वाराणसी 110 किलोमीटर की यात्रा करेंगे।

वाराणसी में विश्राम करने के बाद सभी अनहद यात्री दो फरवरी को सारनाथ जाएंगे। इस दौरान रास्ते में मोकामा, पंडारक, बाढ़, अथमलगोला, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना सिटी, अनीसाबाद, फुलवारी शरीफ, दानापुर, कन्हौली, बिहटा, कतेश्वर, कोइलवर, आरा, बीबीगंज, भोजपुर, दलसागर, बक्सर, चौसा युद्ध मैदान, गहमर, दिलदारनगर, जमानिया, चंदौली एवं रामनगर में जागरूकता कार्यक्रम होगा।

उल्लेखनीय है कि आकाश गंगा रंग चौपाल बरौनी द्वारा 30 वर्षों से बेगूसराय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक सामाजिक, सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 2014 से पर्यावरण संरक्षण और संवर्द्धन के लिए ''साइकिल पे संडे'' कार्यक्रम के तहत प्रत्येक रविवार को साइकिल से निकलकर लोगों द्वारा साइकिल को सम्मान, पर्यावरण, स्वच्छता सहित अन्य सामाजिक मुद्दों को लेकर जागरूकता अभियान चल रहा है।

12 जुलाई 2020 को साइकिल पे संडे के 300 वें रविवार को बीहट के 65 सौ घरों में एक साथ पौधा वितरण का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। 2021 में अनहद यात्रा की शुरुआत की गई, जो दिनकर ग्राम सिमरिया से बापू धाम मोतिहारी तक गई। 2022 में अनहद यात्रा सिमरिया से बोधगया तक की गई। 2023 सिमरिया से लुम्बिनी (नेपाल) तक भारत-नेपाल मैत्री यात्रा की गई। इस वर्ष दिनकर ग्राम सिमरिया से कबीर चौरा काशी तक होना है।

एक एवं दो फरवरी को वाराणसी से सारनाथ के बीच कई मठों और संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यात्रा में पत्रकार विपिन राज, विनोद भारती, गौतम, प्रशांत, राजू, सुजीत, अंशु, रामगोविंद, गोविंद, संतोष बादल, सोनू, राजा, अजीत, राजू, राजेश, शुभम, नीतीश, श्याम, कन्हैया, सत्यम, विकास, राहुल एवं विक्रम सहित अन्य शामिल रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुरेन्द्र/चंदा