एसबीआई एटीएम मशीन को काटकर नरपतगंज में लाखों की चोरी

 


अररिया 09 जनवरी(हि.स.)। जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ नाथपुर शाखा के बगल में लगे एटीएम मशीन को शातिराना तरीके अज्ञात चोरों द्वारा काटकर करीबन 18 लाख से ज्यादा रुपये की भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। घटना की सूचना पर फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा नरपतगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार समेत नरपतगंज पुलिस ने मामले में छानबीन की। सुबह बैंक के मैनेजर ने आकर सीसीटीवी फुटेज आदि का जांच किया हालांकि चोरों ने एटीएम मशीन के बाहर तथा अंदर वाली कैमरा पर कलर स्प्रे कर कैमरा को नाकाम कर दिया था।

जानकारी के अनुसार एटीएम मशीन से करीब 18 लाख से ज्यादा की भीषण चोरी की घटना होने की बात कही जा रही है। नाथपुर एसबीआई शाखा बैंक मैनेजर ने बताया कि एटीएम मशीन में पैसे डालने का काम एजेंसी करती है। एजेंसी द्वारा जांच करने के बाद ही पता चल सकेगा कि कितने की चोरी की गई है।

इस संदर्भ में फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साह ने बताया कि अभी तक मामले में आवेदन नहीं दिया गया है। घटना के सभी बिंदु पर जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना की उद्वेदन करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर