चोरी की बाइक और दस मोबाइल के साथ शातिर चोर नासिर गिरफ्तार
अररिया 30 अप्रैल(हि.स.)। अररिया एसपी अमित रंजन के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना पुलिस की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।अनुमंडल क्षेत्र में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेतृत्व कर रहे हैं।
इसी क्रम में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा को सूचना मिली कि भजनपुर के रहने वाले शातिर चोर मो. नासिर पे.-मो. नाजिर हरिपुर से चोरी की मोटरसाइकिल से परवाहा की ओर जा रहा है। प्राप्त सूचना के आलोक में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह और उनकी टीम ने छापेमारी कर मो. नासिर को स्टेट हाइवे 77 में परवाहा मुसहरी जाने वाली तीन मुहानी सड़क के पास से गिरफ्तार किया।जिनके पास से चोरी की बाइक सहित चोरी की दस मोबाइल बरामद किया गया।पूछताछ के दौरान नासिर ने पूर्व में फारबिसगंज शहर में हुए कई चोरी की घटनाओं में अपने साथी अपराधियों के साथ अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्य की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा