जिले के विभिन्न प्रखंड से एकत्रित कलश को ट्रेन से पटना के लिए रवाना किया

 


सहरसा,29 अक्टूबर (हि.स.)।मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले के चारों विधानसभा के 16 मंडल के सभी शक्ति केंद्र से मिट्टी लाई गई।वही इस अभियान में देश के लिए अपने जीवन का बलिदान देने वाले बहादुरों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए ग्राम पंचायतों में स्मारक पट्टिकाएं''शिलाफलकम'' भी स्थापित की गई।विभिन्न क्षेत्रों से एकत्र की गई पवित्र मिट्टी के कलशों का पूजन करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर जिला स्तरीय अमृत कलश यात्रा को सहरसा से पटना उसके बाद पटना से नई दिल्ली के लिए रवाना किया।

भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने अमृत कलश रवानगी के अवसर पर वीरो के मिट्टी को नमन करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से आरम्भ हुआ ''मेरी माटी मेरा देश'' अभियान शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के साथ-साथ देश की जनता में देशभक्ति का भाव जागृत किया है तथा युवाओं को अमर बलिदानियों की यादें भी ताजा कराया है।वही ''एक भारत, श्रेष्ठ भारत'' की भावना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में कर्त्तव्य पथ पर 7,500 गांवों में स्वदेशी और स्थानीय पौधों का एक उद्यान ''अमृत वाटिका'' बनाई जाएगी।

भाजपा मंत्री राजीव रंजन साह ने कहा कि सहरसा जिला के विभिन्न मंडलों से पहुंचे इन कलशों को भाजपा के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने भाजयुमो के जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह एवं अन्य युवा कार्यकर्ताओं को सुपुर्द कर राज्यरानी ट्रेन से पटना के लिए रवाना किया गया।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मदन प्रसाद चौधरी माधव, जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह सिद्धू,भाजपा के वरिष्ठ नेता शशि शेखर सम्राट,जिला मंत्री रिंकी देवी, नगर अध्यक्ष भैरव झा, संतोष गुप्ता, सुगामनी देवी, रणविजय यादव,गोलू कुमार, राजकुमार साह ,नीरज राम ,राणा करणजीत सिंह, राकेश कुमार सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय

/चंदा