पैईन में डुबने से किशोरी की मौत
बिहारशरीफ,19 सितंबर (हि.स)।नालन्दा जिले के हरनौत थाना अंतर्गत दैली गांव स्थित पईन में गुरुवार की सुबह डूबने से एक बच्ची की मौत हो गई। इस तरह की हादसे को लेकर लोगों के बीच अफरातफरी मची गयी है। मृत बच्ची दैली गांव निवासी रामनंदन मांझी के दस वर्षीय पुत्री आदिति कुमारी है।
पंचायत प्रतिनिधि मिथुन कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह मां-बेटी घर से शौच के लिए निकली थी।मां पुरब चली गई व बेटी पश्चिम दिशा में चली गयी ।मृतिका शौच के बाद पानी से भरे पैईन पार कर रही थी, जहां वह असंतुलित होकर फिसल गयी और गहरे पानी में चला गयी और डुब गयी। स्वजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे पानी से बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना हरनौत थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है।
एसआई मिलन कुमार ने बताया कि उक्त गांव में घटना घटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे